सम्पूर्ण समाज, अन्नदाता किसान के साथ धरती मैया की सेवा में लगे – सांसद दर्शन सिंह चौधरी
नर्मदापुरम। शनिवार को हरदा रोड स्थित गार्डन में लोकल यूथ महासंघ के कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि सम्पूर्ण समाज, अन्नदाता किसान के साथ धरती मैया की सेवा में लगे आप किसी चित्रगुप्त से कम नहीं। सरकार, समाज और प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और इमानदारी से करें, आपका श्रेष्ठ कार्य हम सबकी मज़बूरी बन जाए। सांसद श्री चौधरी ने लोकल यूथ महासंघ की मांगों को प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और राजस्व मंत्री के समक्ष रखने की बात कही है। सांसद श्री चौधरी ने लोकल यूथ महासंघ सर्वेयर को सरकार से यथायोग सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता हंस राय, बंदना दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, समाजसेवी अभिलाष दुबे, श्रीगौंड मालवीय ब्राह्मण अखिल भारतीय समाज के उपाध्यक्ष धनराज मालवीय,वरिष्ठ पत्रकार कमलेश चौधरी, वीरेन्द्र गोस्वामी प्रदेश अध्यक्ष, बृजेंद्र कुशवाह लोकल यूथ महासंघ प्रदेश सचिव, अमित मेहरा जिला अध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी नर्मदापुरम, बलवीर सिंह धुर्वे जिला सचिव एवं सहायक संभाग प्रभारी नर्मदापुरम आदि उपस्थित रहे।
