रन फॉर यूनिटी की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में बैठक, सांसद एवं जिला अध्यक्ष ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित
नर्मदापुरम । जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भाजपा रन फॉर यूनिटी का आयोजन करेगी। इस दौड़ में कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज लेकर एकता का संदेश देंगे। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नर्मदापुरम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने रन फॉर यूनिटी को लेकर जिले की चारों विधानसभाओं की कार्य योजना तैयार की।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी बताया कि सरदार पटेल के अखंड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान को याद किया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा, जिसका उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को बढ़ावा देना है। श्री चौधरी ने कहा कि इस दौड़ में समाज के सभी वर्गों के शामिल करना है। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाया जाएगा । इसके माध्यम से नर्मदापुरम वासी एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संकल्प लेंगे। इस दौड़ में स्कूल और कॉलेज के छात्र, खिलाड़ी, महिलाएं तथा आम नागरिक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
इस अवसर पर बैठक में मुकेश मैना ज्योति चौरे ,अमित महालहा,दीपक महालहा , गोविंद राय, प्रशांत दीक्षित, वंदना दुबे, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत,गोकुल पटेल, नीतिराज सिंह,अनिल दुबे, रोहित गौर,कमल राव चव्हाण,राकेश सराठे, धनराज यादव,गजेंद्र सिंह चौहान,राहुल ठाकुर, नरेन्द्र पटेल, मुकेश नगर, सुंदरम अग्रवाल विशाल दीवान, सहित संगठन के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
