माया नारोलिया ने पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र
नर्मदापुरम । राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने बैंकों में पेंशनर्स और सीनियर सिटीजन को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के दौरान आने वाली असुविधाओं और परेशानियों को दूर करने के लिए जिला कलेक्टर सोनिया मीना को पत्र लिखा है। श्रीमती नारोलिया ने पत्र में कहा है कि नवंबर माह चल रहा है इस माह मे सभी बुजुर्ग पेंशनर्स को अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र संबंधित बैंक मे जमा करना पड़ता है देखने मे आया है की बैंको मे इन बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए सुविधा संतोषजनक नहीं है एक ही कांउटर होता है और सैकड़ों बुजुर्ग देर तक लाइनों में खड़े रहते हैं,कुछ तो अकेले भी आते हैं ! घंटो कतार मे खड़े होना बैठने और पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है देखकर बड़ा दुख होता है । उन्होंने इस अति संवेदनशील एवं मानवीय विषय पर नर्मदापुरम जिले के सभी बैंको को समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित करने के लिए कलेक्टर से अनुरोध किया है।
ज्ञात हो कि पेंशनर को हर साल 30नवंबर तक जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा करना होता है। बैंकों में कोई समुचित व्यवस्था नहीं होती है। कई बार बैंक कर्मचारी बुजुर्गों से अभद्रता तक कर बैठते है। बुजुर्गों को बहुत परेशानी होती है। सांसद माया नारोलिया द्वारा इस संवेदन शील मुद्दे को उठाने और कलेक्टर को पत्र लिखने की पेंशनर और सीनियर सिटीजन ने सराहना की और आभार प्रकट किया है। उनका कहना है कि श्रीमती नारोलिया ने इस विषय पर पत्र लिखकर अपने संवेदन शील व्यक्तित्व और सजग जन प्रतिनिधि होने का परिचय दिया है।
