NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

थाना कोतवाली एवं थाना देहात पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब के विरुद्ध ।

नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा थोटा को स्थानीय सिकलीगर एवं बालागंज मोहल्ले में अवैध शराब निर्माण एवं परिवहन के कारण मारपीट एवं अव्यवस्था संबधी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। स्थानीय निवासियों के व्दारा भी इस संबंध में कार्यवाही की माँग की गई थी।

जिन्हे दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक व्दारा थाना प्रभारी कोतवाली को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य मे दिनांक 10/12/2025 को प्रातः 05.30 बजे थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी देहात व्दारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये, अलग अलग टीम बनाकर सिकलीगर मोहल्ला में दबिश देकर कुल 450 लीटर लाहन नष्ट करते हुये दो आरोपियों वेनू सिंह पिता रूप सिंह सिकलीगर एवं चरण सिंह पिता पूरन सिंह सिकलीगर के कब्जे से अलग अलग 25-25 लीटर हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची महुआ शराब कुल कीमत 5000 रुपये जब्त करते हुये आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, साथ ही सिकलीगर मोहल्ले से 3 मोटरसाइकल जिनके दस्तावेज नहीं थे।

उक्त तीनो मोटर साईकिलो को थाना लाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । इसके अतिरिक्त पुलिस टीम व्दारा कार्यवाही करते हुये बालागंज क्षेत्र में दबिश दी गई जहाँ आरोपियाओं रितिका पति स्व. विवेक चौहान नि. छात्रावास के बगल में बालागंज नर्मदापुरम के कब्जे से 48 केन बीयर पावर 10000 की प्रत्येक 500 ML कुल मात्रा 24 लीटर कीमती 4800 रुपये एवं अन्य आरोपिया अंजली पिता स्युराज ठाकुर उम्र 20 सल नि. छात्रावास के बगल में बालागंज नर्मदापुरम के कब्जे से 36 केन बीयर पावर 10000 की प्रत्येक 500 ML. कुल मात्रा 18 लीटर कीमती 3600 रुपये जब्त कर दोनो आरोपियाओं के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जितेन्द्र पाठक के पर्यवेक्षण में 02 थाना प्रभारी, 05 उपनिरीक्षक सहित थाना कोतवाली, देहात एवं रक्षित केन्द्र के कुल 45 का बल उक्त कार्यवाही में सम्मिलित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *