NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्‍णा गौर ने किया ध्वजारोहण

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) पिछडा वर्ग एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण, विमुक्‍त धुमन्‍तु और अर्धघुमन्‍तु कल्‍याण विभाग श्रीमती कृष्‍णा गौर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान और मध्य प्रदेश गान के गायन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी का मन मोह लिया। ध्वजारोहण के उपरांत सेमेरिटन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बिखेरा रंग

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम श्रीमति ज्योति प्रहलदी के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें गर्ल्स स्कूल नर्मदापुरम की छात्राओं द्वारा मेरा मध्य प्रदेश मेरा मध्यप्रदेश इसकी नादियों में खन खन इसके झरनों में झन झन देश का हृदय प्रदेश गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे सबने खूब सराहा। इसी प्रकार शासकीय एसएनजी स्कूल नर्मदापुरम के विद्यार्थियों के दल ने शुभ स्वागतम् आयो रे आज मंगल अवसर गीत पर अपनी उम्दा प्रस्तुति के माध्यम से मध्य प्रदेश के स्वर्णिम इतिहास का बखान किया। कार्यक्रम में शान्तिनिकेतन विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आज दिन सोने का महाराज गीत पर संस्कृतिक प्रस्तुति से मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के गरिमामई क्षण को जीवंत किया। सेंट पॉल नर्मदापुरम विद्यालय के विद्यार्थी दल द्वारा गौरव शाली मध्यप्रदेश- कान्हा बांधवगढ़ में बाघों की दहाड़ यहाँ ऐसा मध्यप्रदेश है गीत पर प्रस्तुति देकर हृदय प्रदेश की यात्रा पर ले गए जिसे उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इसी प्रकार एकलव्य कन्या परिसर पवारखेड़ा के विद्यार्थियों द्वारा मध्य प्रदेश की संस्कृति का परिचय कराते हुए मनोरम गीत पर अद्भुत प्रतुति दे कर मध्य प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, विविध संस्कृतियों एवं एकरूपता से सभी का परिचय करवाया जिसे उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने ताली बजाकर बच्चो का अभिवादन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात सेमेरिटन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम के छात्र छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीपीसी श्री राजेश जायसवाल एवं श्रीमती आरती शर्मा ने किया।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि मध्य प्रदेश हमारा मान सम्मान और स्वाभिमान है हम गर्व के साथ कहते हैं कि आज मध्य प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है और देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मध्य प्रदेश का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है और आज हम वैभवशाली वर्तमान भी देख रहे है। हम सब प्रदेश के उज्जवल और समृद्धशाली भविष्य के लिए संकल्प लेते हैं कि मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने में एक आदर्श नागरिक होने के नाते हम अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस दौरान राज्यमंत्री श्रीमति गौर ने कहा कि हम सब मिलकर मध्य प्रदेश की संस्कृति, परंपराओं और इसके उत्कृष्ट गौरव को आगे बढ़ाने की भावना के साथ हर स्तर पर योगदान देने का भी आज संकल्प लें। हमारा मध्यप्रदेश देश का हृदय प्रदेश है और इस माटी के प्रति जो भाव हमारे मन में होना चाहिए इस भाव को प्रचलित करने के लिए ही स्थापना दिवस का आयोजन किया जाता रहा है।

ये रहे उपस्थित

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा,सांसद दर्शन सिंह चौधरी, सोहागपुर विधायक  विजयपाल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, कमिश्नर  कृष्ण गोपाल तिवारी, आईजी  मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी  प्रशांत खरे, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, एसपी  सई कृष्णा एस थोटा, सीईओ जिला पंचायत  हिमांशु जैन, डीएफओ मयंक गुर्जर, जनप्रतिनिधि प्रीति शुक्ला, महेंद्र यादव, मनोहर बड़ानी, रूपेश राजपूत, अपर कलेक्टर  राजीव रंजन पांडे, अपर कलेक्टर  अनिल जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *