त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच जारी

नर्मदापुरम। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार संयुक्त जांच दल द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं स्वच्छता की जांच का अभियान सतत रूप से जारी है।
रविवार को गठित संयुक्त दल में तहसीलदार श्रीमती सरिता मालवीय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह राणा एवं श्री कमलेश दियाबार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अमित साहू सहित संबंधित अधिकारी शामिल रहे। दल द्वारा नर्मदापुरम के विभिन्न मिष्ठान निर्माण स्थलों एवं भोजनालयों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सुंदरम बेकरी एवं न्यू राजस्थान मिष्ठान भंडार (रेलवे स्टेशन रोड) का परीक्षण किया गया, जिसमें न्यू राजस्थान मिष्ठान भंडार से मलाई बर्फी एवं मावा कतली के नमूने संग्रहित किए गए। इसी प्रकार राजस्थान भंडार, इंदिरा चौक से केसर कतली का नमूना लिया गया।