कायस्थ समाज मातृशक्ति ने चलाया स्वच्छता अभियान, कहा – नर्मदा को पवित्र रखना हमारी जिम्मेदारी

नर्मदापुरम। अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने रविवार को चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में कचरा एकत्र कर डस्टबिन में डाला गया और घाट की सफाई की गई।
अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि नर्मदा हमारी पहचान है, इसे स्वच्छ रखना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की कि नर्मदा में कचरा, फूल-माला या केमिकल्स न डालें।
नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने भी लोगों से नर्मदा की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, प्रीति खरे, सुमन वर्मा, सारिका सक्सेना सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
कायस्थ समाज मातृशक्ति पिछले कई महीनों से स्वच्छता अभियान चला रही है, जिससे नर्मदा घाटों की सुंदरता और स्वच्छता बनी रहे।