8 बसों पर नियम पालन न करने पर 7 हजार रुपए का जुर्माना,यातायात एवं परिवहन विभाग की संयुक्त जांच

नर्मदापुरम। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। जिले के विभिन्न स्थानों पर बसों और वाहनों की जांच की गई, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने पर 18 हज़ार रुपए से अधिक की चालानी कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान 8 बसों पर नियम पालन न करने पर 7 हजार रुपए, माखननगर क्षेत्र में दोपहिया वाहनों के 10 चालान कर 3400 रुपए की कार्यवाही, सोहागपुर में 10 चालान कर 3400 रुपए की कार्यवाही, नर्मदापुरम 14 चालान कर 4800 रुपए की कार्यवाही, पिपरिया में 4 चालानों से 1800 रुपए, इटारसी में 08 चालानों से 2400 रुपए तथा सिवनी मालवा में 07 चालान 2300 रुपए के जुर्माना की कार्यवाही की गई।

जिला प्रशासन एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक जानहानि दोपहिया वाहन चालकों की होती है और हेलमेट ही वह सुरक्षा कवच है जो सिर को गंभीर चोटों से बचाता है तथा जीवन रक्षा में सबसे अहम भूमिका निभाता है। इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग केवल नियम नहीं बल्कि जीवन रक्षा का अनिवार्य साधन है। इसीलिए सभी निर्धारित गति सीमा का पालन करें, यातायात नियमों का अनुसरण करें और जिम्मेदार नागरिक बनकर अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *