NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

थाना इटारसी पुलिस की जुआ खेलने वालों पर बडी कार्यवाही, कुल 1,34,600 रुपये नगद जप्त

इटारसी । पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को जुए एवं सट्टे के संचालन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में थाना इटारसी पुलिस स्टाफ को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दादा धाम हनुमान मंदिर के सामने नाला मोहल्ला में कुछ लोग स्ट्रीट लाईट के उजाले में हार जीत का दांव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी द्वारा मय हमराह बल के टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर घेरा बनाकर दबिश दी गई जहां पुलिस को देखकर उक्त आरोपियों  रोहित पिता अनिल खरारे उम्र 25 साल निवासी कांजीहाउस के सामने बजरंगपुरा, अर्जुन परते पिता अशोक खरारे उम्र 50 साल निवासी भगतसिंह नगर बोर्डिंग स्कूल के पीछे नाला मोहल्ला, सौरभ बैस पिता संजय बैस उम्र 25 साल निवासी भगतसिंह नगर वार्ड नं. 25, नाला मोहल्ला, अजय राजपूत पिता संतोष सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी अब्दुल महीद नगर, नाला मोहल्ला  ने भागने की कोशिश की जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया एवं पूछताछ कर आरोपियों से तास पत्ती की गड्डी एवं नगदी कुल 1,34,600 रुपये जप्त कर चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना इटारसी में अपराध क्र. 908/25 धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दो आदतन अपराधियों, आरोपी रोहित पिता अनिल खरारे उम्र 25 साल निवासी कांजीहाउस के सामने बजरंगपुरा, के विरुद्ध थाना इटारसी में पूर्व से एक अपराध क्र. 599/2018 धारा 363,366,376(2)एन ताही 4,6 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध है एवं आरोपी अर्जुन परते पिता अशोक खरारे उम्र 50 साल निवासी भगतसिंह नगर बोर्डिंग स्कूल के पीछे नाला मोहल्ला, के विरुद्ध थाना इटारसी में. अप. क्र. 715/2001, 726/2002, 674/2002, 572/2002, 449/2004, 15/2010 सभी धारा 13 जुआ एक्ट एवं एक अपराध अप.क्र. 15/2010 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट सहित कुल 07 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन, एस. डी. ओ. पी वीरेन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरी. गौरव सिंह बुंदेला के द्वारा हमराह बल के टीम गठित कर संपूर्ण कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में एस. डी. ओ. पी वीरेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी निरी. गौरव सिंह बुंदेला, उनि. अरविंद बेले, उनि. गुलाब रघुवंशी, आर. अंकित, नरेन्द्र, राकेश, सतीश, एवं आर. चालक टिल्लू की सक्रीय भूमिका रही ।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *