एस पी एम में उत्साह से मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

नर्मदापुरम । प्रतिभूति कागज कारखाना मैं 11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह से मनाया गया। संजय भावसार ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया एवम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अशेष अविनाशी, संयुक्त महाप्रबंधक रहे। मुख्य योगाचार्य राकेश चौहान एवं सहायक योगाचार्य सुश्री संध्या ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योग के लाभ को बताते हुए योग प्रशिक्षण दिया। इस वर्ष योग दिवस की थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थी। योगाचार्य जी ने बताया योग मनुष्य के मानसिक तनाव को दूर करने में भी सबसे उपयुक्त माना जाता है, इसके माध्यम से शारीरिक शक्ति और शरीर में लचीलापन आता है। साथ ही समग्र स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलता है । योगाचार्य ने योग प्रशिक्षण के साथ ही प्रतिभागियों के मन की जिज्ञासा को भी प्रश्न एवं उत्तर सेशन में समाधान किया। योगाचार्य एवं मुख्य अतिथि को शाल, श्रीफल से सम्मानित कर कृतज्ञता के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
कार्यक्रम में सयुंक्त महाप्रबंधक एवं कार्यालय प्रमुख जी कृष्ण मोहन, अरुण गुलिया, अखिलेश गुप्ता, शेखर मीना, सुभाष कुमार, धीरज सहगल, सौरभ भारद्वाज सहित बडी संख्या में अधिकारी, पर्यवेक्षक, मान्यता प्राप्त संघ के पदाधिकारी, वर्क्स कमेटी के सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।