NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

भारत आत्मविश्वास और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है सांसद दर्शन चौधरी

इटारसी। नर्मदापुरम विधानसभा अंतर्गत शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, इटारसी में आत्मनिर्भर भारत को लेकर युवा संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक महालहा द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गायन के साथ हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आत्मविश्वास और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वभाषा, स्वदेशी और स्ववास की भावना सशक्त आत्मनिर्भर भारत की मूल शक्ति है। जब तकनीक, शिक्षा और कौशल स्वदेशी सोच के साथ आगे बढ़ेंगे, तभी विकास अपनी जड़ों से जुड़ा और स्थायी बनेगा।

सांसद चौधरी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन से सीख लेनी चाहिए। उनका जीवन बताता है कि लगन, निष्ठा और कर्म में समर्पण के साथ सपने अवश्य साकार होते हैं। उन्होंने कहा सपना वही है जो हमें जागते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा ही नए भारत का निर्माता है। राष्ट्र को युवाओं पर पूर्ण विश्वास है। भारत प्रथम की भावना के साथ आगे बढ़ना ही सच्चा राष्ट्र निर्माण है। उन्होंने इस अवसर पर स्वदेशी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग हेतु सभी से आग्रह किया और कहा कि स्वदेशी अपनाना ही सच्ची आत्मनिर्भरता है।

कार्यशाला में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक पीयूष शर्मा ने तकनीकी, वैज्ञानिक एवं रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में हो रहे प्रगतिशील कदमों की चर्चा की। भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशानुरूप, युवा अपने हुनर के आधार पर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें और देश के आर्थिक एवं सर्वांगीण विकास में योगदान दें। यही आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत की यात्रा को सफलता तक पहुंचा सकता है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं अभियान प्रभारी लोकेश तिवारी ने उपस्थित युवाओं को हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना,ज्योति चौरे, राजेश गौर, जय किशोर चौधरी, हंस राय, बहादुर चौधरी, प्रशांत दीक्षित,वंदना दुबे, मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, रूपेश राजपूत, विनय यादव, गोकुल पटेल, योगेन्द्र राजपूत, उमेश पटेल, गौरव नायक, विमल साहू, प्रशांत तिवारी, विशाल दीवान, सुमित गौर सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुन्दरम अग्रवाल ने अतिथियों, महाविद्यालय के प्राचार्य चौलकर जी, संकाय सदस्यों तथा कार्यक्रम में सहभागी सभी छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *