कड़कड़ाती ठंड में नपा द्वारा जलाए अलाव बने सहारा अनेक स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव
नर्मदापुरम्। नगरपालिका द्वारा नगर के नागरिकों और श्रद्धालुओं के लिए जलाए गए अलाव इस कड़कड़ाती ठंड में सहारा बने हुए हैं। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आ रहे परिक्रमावासी और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नपा के कर्मचारी लगातार जगह जगह अलाव जला रहे हैं। परिक्रमावसियों के लिए सेठानीघाट और बस स्टेंड पर सर्वसुविधायुक्त रैन बसेरों में भी समुचित व्यवस्था की गई है।
प्रभारी अधिकारी उपयंत्री रीना गुप्ता ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। जिनमें प्रमुख रूप से सेठानीघाट, कोरीघाट, विवेकानंद घाट, बस स्टेंड, सतरस्ता, अस्पताल में दो स्थानों पर अलाव जलाए रहे हैं। नपा के सुनील राठौर ने बताया कि अलाव वाले स्थानों पर नपाध्यक्ष और सीएमओ के निर्देश पर प्रतिदिन लकड़ियों की व्यवस्था की जा रही है।
नपाध्यक्ष और सीएमओ ने नगर में आने वाले समस्त परिक्रमावासियों और श्रद्धालुगणों से आग्रह किया है कि आपके लिए सेठानीघाट और बस स्टेंड पर सर्वसुविधायुक्त रेन बसेरों में रुकने की नि:शुल्क व्यवस्था है, उसमें रुके। स्थानीय चौक चौराहों जहां भीड़ अधिक रहती है उन स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं।
