26 नवंबर से तीन दिसंबर तक पूज्यश्री कौशिक महाराज के मुखारविंद से बहेगी श्रीराम कथा की अमृत रसधारा
oplus_0
नर्मदापुरम । पुराण मनीषी पूज्यश्री कौशिक जी महाराज वृंदावन के मुखारविंद से श्री राम कथा का रसपान कराया जाएगा। कथा का आयोजन गुप्ता ग्राउंड मेला प्रांगण में 26 नवंबर से तीन दिसंबर तक होगा। दोपहर एक से शाम पांच तक कथा के श्रवण का सीधा प्रसारण भी होगा। कौशिक जी महाराज ने कहा कि तुलसी तपोवन गौशाला वृंदावन और मंडला के सहयोग के लिए क्षेत्र में आयोजन हो रहा है। गौशाला में तीन लाख गोमाता की सेवा का कार्य करने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि सरकार को गोवंश बचाने के लिए पुख्ता प्रयास करना चाहिए, शासकीय भूमि पर गोशालाओं की संख्या बढ़ाना होगा, ठोस योजना बनाकर कार्य करना होगा, तभी धरती पर गोमाता बचेगी। वहीं आयोजक सुफियार सिंह राठौर, सेवादार अखिलेश व्यास, अमित महाला ने बताया कि श्री राम कथा को लेकर भक्तिभाव से शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। अधिक से अधिक श्रध्दालुओं से कथा में पहुंचकर कथा का श्रवण कर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।
