NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

खाद्य वितरण व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से की जाए – कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी

नर्मदापुरम ।  संभाग के सभी जिलों में खाद वितरण व्यवस्था सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित की जाए। खाद के लिए किसानों को अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। उन्हें आसानी से खाद मिल जाए। उक्त निर्देश नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने मंगलवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में नर्मदापुरम, हरदा एवं बैतूल जिले के कलेक्टर को दिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की किसी भी स्थिति में नकली खाद एवं बीज की बिक्री न होने पाए, कहीं भी खाद की समस्या है तो उसकी डिमांड भेजें। कमिश्नर ने निर्देश दिए की किसानों को डीएपी की जगह एनपीके खाद का उपयोग करने के लिए समझाइश दी जाए। कमिश्नर ने नर्मदापुरम जिले में नरवाई का बेहतर प्रबंधन होने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहां की नर्मदापुरम जिले में कुछ कंपनियां बेलर मशीन के माध्यम से नरवाई/ पराली का बेहतर प्रबंध कर रही है। वे किसानों के खेतों में जाकर निशुल्क नरवाई निकाल रहे हैं। उन्होंने हरदा एवं बैतूल जिले के कलेक्टर्स को भी नरवाई के उचित प्रबंधन के लिए में नर्मदापुरम जिला जैसा कार्य करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि फर्म स्ट्राचेन सप्लाई यंत्रीकरण बड़ोदिया, चंद्रपुरा, भोखेड़ा, हासलपुर, जासलपुर, खेडला, निटाया, पाजरा, रोहना, चरादा, उन्दा खेड़ी, डोलरिया, परादेह, पालनपुर, रंढाल, आंचल खेड़ा, सांगा खेड़ा, एवं सेवरान एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड सुआ खेड़ी, निम साड़ियां, आंचल खेड़ा, जासलपुर में तथा एग्रो थर्म वायो एनर्जी, खोकसर, हासलपुर, बुधवाडा, पलासी, में तथा आईटीसी चौपाल प्राइवेट लिमिटेड मालाखेड़ी, रायपुर धनावड, बांद्रा भान, चंद्रपुरा, निटाया, गौरा, शुक्कर वाड़ा में सक्रिय रहकर नरवाई का उचित प्रबंध कर रही है।

निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के कार्य की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए की 26 एवं 27 नवंबर तक कार्य समाप्त करने का लक्ष्य रखा जाए। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते का समय मैनेजमेंट एवं त्रुटि सुधार के लिए रखा जाए। 4 दिसंबर से पहले कार्य कंप्लीट कर लिया जाए।

वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने के संबंध में कमिश्नर ने निर्देश दिए की राजस्व ग्राम घोषित करते समय सभी कलेक्टर स्पष्टता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने वन अधिकार दावे के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि जो नए दावे आए हैं उन पर विचार कर उसे डीएफओ को प्रेषित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत समिति एवं जनपद पंचायत में आए सभी आवेदनों को भी वन मंडलधिकारी तक प्रेषित किया जाए। कमिश्नर ने जल संसाधन विभाग की योजनाओं की एक बार समीक्षा करने के निर्देश दिए साथ ही विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास हेतु विजन डॉक्यूमेंट अंतर्गत निर्माण तथा विकास कार्य चिन्हित करते हुए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर ने जिला विकास सलाहकार समिति का गठन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही सभी जिले इसका गठन कर इसमें उद्योग, व्यापार, प्रगतिशील किसान, समाज सेवा, चिकित्सा, विधि आदि क्षेत्र से संबंधित 20 प्रतिनिधियों का नामांकन किया जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत उन्होंने शेष रह गए हर घर नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बताया गया की नर्मदापुरम में 12110 हरदा में 1052 और बैतूल में ₹3430 नल कनेक्शन का कार्य शेष है।

कमिश्नर ने निर्देश दिए की नल कनेक्शन के कार्य को क्रॉस चेक अवश्य किया जाए। सावधानी से कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी घर ना छूटे। कमिश्नर ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए की वह जनता के साथ समन्वय एवं सहयोग बढ़ाये साथ ही हफ्ते में दो दिन जिले का भ्रमण कर क्षेत्र में व्याप्त समस्या एवं शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन फील्ड का भ्रमण करने के निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत बैतूल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन ऑनलाइन एवं उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर सहित संबंधित अधिकारी गण ऑफलाइन उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *