NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत कृषि सखियों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

नर्मदापुरम । कृषि विज्ञान केंद्र, गोविंदनगर में 16 से 20 सितम्बर 2025 तक राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (NMNF) के अंतर्गत विकासखंड बनखेडी, पिपरिया एवं सोहागपुर की चयनित कृषि सखियों हेतु पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार बनखेडी श्रीमति अंजू लोधी उपस्थित रहीं। उनके साथ भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर के सहसचिव केशव माहेश्वरी, न्यास के सदस्य भूपेन्द्र सिंह पटेल, मनोज राय तथा न्यास के प्रबंधक धर्मेन्द्र गुर्जर मंचासीन रहे। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकगण भी उपस्थित रहे।

समारोह में सफल जैविक खेती कर रहे  मनोज राय ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि प्राकृतिक पद्धति से खेती करने पर उत्पादन की गुणवत्ता बेहतर होती है और खेती की लागत में कमी आती है। वहीं भूपेन्द्र सिंह पटेल ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृषि सखियाँ गाँव-गाँव में महिलाओं को प्रेरित कर प्राकृतिक खेती को गति प्रदान करेंगी। मुख्य अतिथि श्रीमति अंजू लोधी ने कहा कि “प्राकृतिक खेती से न केवल भूमि की उर्वरता बनी रहती है, बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि होती है। कृषि सखियाँ इस परिवर्तन की प्रमुख प्रेरक बन सकती हैं।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों से इस प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाने का आह्वान किया ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं को संगठित कर प्राकृतिक खेती का प्रसार कर सकें।

कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा आगामी पाँच दिनों में कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती की वैज्ञानिक तकनीकें, बीज उपचार, जैविक खाद एवं जीवामृत निर्माण, कीट एवं रोग प्रबंधन, मिश्रित एवं बहुफसली पद्धति, पशुपालन एवं पोषण प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिकों एवं प्रशिक्षण के प्रभारी डॉ. देवीदास पटेल ने कहा कि इस तरह का आवासीय प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि टिकाऊ कृषि व्यवस्था की ओर भी एक सशक्त कदम साबित होगा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. आकांक्षा पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *