गुप्ता ग्राउंड में लगेगा फटाखा बाजार सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीओपी ने किया निरीक्षण ।

नर्मदापुरम्। नगरपालिका द्वारा गुप्ता ग्राउंड में फटाखा बाजार लगाया जा रहा है। जिसका निरीक्षण शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र रावत और एसडीओपी जितेंद्र कुमार पाठक द्वारा किया गया। साथ ही सुरक्षा संबंधित विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देशन में गुप्ता ग्राउंड में फटाखा बाजार लगाने की व्यवस्था की जा रही है। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीओपी द्वारा निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे लगाने, दमकल चौबीस घंटे रखने तथा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बनाए जाने वाले गलियारों में किसी प्रकार से दुकान न लगे इस बात का भी ध्यान रखा जाए। सुरक्षा की दृष्टि फटाखा बाजार में पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सिटी कोतवाली टीआई कंचन ठाकुर, नगरपालिका का अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।