जनसुनवाई के दौरान लंबित प्रकरणों पर कलेक्टर ने व्यक्त की नाराजगी, 112 आवेदनकर्ताओं का किया समाधान
नर्मदापुरम। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने 112 आवेदकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। कुछ समस्याओं का समाधान कलेक्टर द्वारा मौके पर ही किया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक शिकायत का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह में जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त शिकायतों में जवाब दर्ज किए जाएं। अधिकारियों द्वारा जवाब दर्ज न किए जाने की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में जनसुनवाई के दौरान आवेदकों द्वारा दर्ज कराई गई समस्याओं के निराकरण न होने की स्थिति में उन्हें बार-बार परेशान होना पड़ता है, जो कि संपूर्णतः अस्वीकार्य है। यह प्रवृत्ति भविष्य में न देखने को मिले संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन पर की गई कार्यवाही की जानकारी और आवश्यक मार्गदर्शन आवेदकों को अवश्य प्रदान किया जाए। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर समस्या ग्रस्त स्थल का स्वयं मौका मुआयना कर संबंधित आवेदक से मिलकर उनकी समस्या का समाधान किया जाए। जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर अनिल जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज परिहार, डिप्टी कलेक्टर बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
