नायब तहसीलदार की तत्परता से सड़क दुर्घटना में घायल महिला को मिली त्वरित सहायता
नर्मदापुरम। रविवार को जनपद पंचायत सोहागपुर में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रशिक्षण हेतु जा रही नायब तहसीलदार,शोभापुर तहसील सोहागपुर श्रीमती नीरू जैन द्वारा मार्ग में हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल महिला को तत्काल सहायता प्रदान की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कविता पटेल, पति रामखिलावन पटेल, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी बोर्ना गुजर सेमरी हरचंद, तहसील सोहागपुर, का अचानक सोहागपुर बस स्टैंड मुख्य बाजार स्थित पलक मती पुल के पास सड़क दुर्घटना हो गया। घटना के पश्चात वहां भारी भीड़ एकत्रित हो गई। घटना स्थल से गुजर रहीं नायब तहसीलदार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपने शासकीय वाहन से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोहागपुर पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।
स्थानीय नागरिकों ने नायब तहसीलदार की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। प्रशासन द्वारा मामले की सूचना संबंधित परिजनों को दे दी

