न्यू ईयर पर शराब पीकर वाहन चलाना भारी पड़ सकता है ।
नर्मदापुरम। नव वर्ष के नाम पर हुड़दंग करने वालों और शराब पीने वालों को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चलाएगी
शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग की जाएगी और उनका वाहन जप्त कर अन्य साधन से अथवा अपने वाहन से घर छोड़ा जाएगा शराब पीकर वाहन चलाने के प्रकरणों में न्यायालय द्वारा न्यूनतम 10000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है,
नर्मदापुरम शहर में कोतवाली देहात और यातायात पुलिस द्वारा लगातार तीन दिनों तक विभिन्न छह स्थानों पर इस प्रकार चेकिंग लगाई जाएगी कि कोई वाहन बिना चेकिंग के न चल सके,
चेकिंग स्थान की आकस्मिकता बनाए रखने के लिए कुछ समय उपरांत चेकिंग पॉइंट परिवर्तित होता रहेगा
यही प्रक्रिया इटारसी और जिले के अन्य थानों में होगी
नर्मदापुरम पुलिस ने नव वर्ष उत्सव पर “क्या करे और क्या न करें” के संबंध में एक एडवायजरी जारी की है
क्या करें
: वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें
: हेलमेट अथवा सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनें
: सीमित गति में वाहन चलाएँ, विशेषकर हाईवे, धार्मिक स्थल एवं पिकनिक स्थलों मोड़ और चौराहों तिराहों पर,
: सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित व्यवहार बनाए रखें
: संदिग्ध गतिविधि/व्यक्ति की सूचना तुरंत 112 या नजदीकी थाना को दें
: परिवार, बच्चों एवं बुजुर्गों की विशेष सुरक्षा का ध्यान रखें
पुलिस द्वारा लगाए गए चेकिंग पॉइंट, बैरिकेडिंग एवं रूट डायवर्जन में सहयोग करें
: पर्यटक स्थलों, जंगल क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों एवं रिसॉर्ट्स में स्थानीय नियमों का पालन करें
: आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम 7049101031 अथवा डायल 112 से संपर्क करें
क्या न करें
: शराब पीकर वाहन न चलाएँ
: वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें
: ओवरस्पीडिंग,
रैश ड्राइविंग या स्टंट न करें
: सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग, झगड़ा या अशांति न फैलाएँ
: धारदार हथियार, लाठी, बेसबॉल, चाकू आदि लेकर न चले
: अवैध गतिविधियों-जैसे जुआ, नशा, अवैध शराब में शामिल न हों
: जंगल, धार्मिक स्थल या पर्यटन स्थलों पर आग, तेज आवाज़, या अनुचित व्यवहार न करें
: आपकी सुविधा एवं सुरक्षा हेतु लगे पुलिस कर्मियों से बहस या अवरोध उत्पन्न न करें
:अफवाहें न फैलाएँ एवं सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी पोस्ट न करें
: आपात स्थिति में पुलिस/प्रशासन से संपर्क करने में संकोच न करें
नर्मदापुरम पुलिस शांतिपूर्ण, मर्यादित और सुरक्षित रूप से नव वर्ष के अवसर का आनंद लेने, दुर्घटना मुक्त कार्यक्रम मनाने और व्यवस्था में सहयोग की अपील करती है।

