13 नवम्बर को आयोजित होगा जिला स्तरीय रोजगार मेला
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (एमएसएमई), तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा युवाओं को स्व-रोजगार, रोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से “युवा संगम – रोजगार मेला” का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त रोजगार मेला 13 नवम्बर 2025 (गुरुवार) को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक आयोजित होगा। रोजगार मेले का आयोजन शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिपरिया में किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, नर्मदापुरम द्वारा किया जा रहा है। मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियाँ एवं संस्थान भाग लेकर जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान करेंगी।
मेला पूरी तरह निशुल्क होगा तथा चयन की प्रक्रिया स्थल पर ही संपन्न की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवश्यक दस्तावेज़, जैसे – बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र एवं पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लेकर उपस्थित रहेंगे।
