जिला आबकारी अधिकारी आपकी आँख नहीं खुली तो आपके खिलाफ़ मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी – मण्डल अध्यक्ष राजपूत

नर्मदापुरम। नगर में कुछ दिनों से पुलिस विभाग द्वारा शराब माफिया पर की गई कारवाही सराहनीय है , किन्तु आबकारी अधिकारी का रवैया चिंता का विषय है । आज सोशल मीडिया पर भाजपा नर्मदापुर मण्डल अध्यक्ष रूपेश राजपूत द्वारा एक पोस्ट शेयर की गई है जिस में लिखा है कि हमारे नर्मदापुरम में ऐसे दृश कभी नहीं दिखाई दिए जो अब देखने को मिलने लगे हैं। शहर में ईडन पार्क कॉलोनी के समीप छोटी पहाड़िया पर कल की घटना लगभग 15,16 साल की तीन लड़किया और एक 18,19 साल का लड़का चलते रोड पर खड़े हो कर शराब पीते हुए दिखा। कालोनी के निवासियों ने विरोध किया तो उनसे बहस की दुख इस बात का है बड़े शहरों में ऐसी घटना देखने को मिलती थी अब ये चलन हमारे नर्मदापुरम शहर की और बढ़ता दिखा इसे यही नहीं रोका गया तो नई पीढ़ी बर्वाद हो जाएगी जब बीच सड़क पर लड़कियों के साथ लड़का शराब पी रहा है तो डर ही खत्म हो गया। हमारा शहर धार्मिक शहर है । जिला आबकारी अधिकारी अगर इतने के बाद भी आपकी आँख नहीं खुली तो आपके खिलाफ़ मा.मुख्यमंत्री जी से शिकायत की जाएगी अवैध शराब पर अंकुश लगाया जाए ।