NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

जिले में बढ़ते सायबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु सायबर सेल पुनर्गठित

नर्मदापुरम । जिले में बढ़ते सायबर अपराधों की रोकथाम एवं समयबद्ध कार्रवाई के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा (भापुसे) के दिशा-निर्देशन में सायबर सेल का पुनर्गठन किया जा रहा है। इस क्रम में, सायबर शाखा में कार्य करने के इच्छुक अधिकारी/कर्मचारियों की चयन परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें आरक्षक प्रशांत राजपूत ने प्रथम स्थान, आरक्षक अंकित धनगर ने द्वितीय स्थान एवं आरक्षक रोहित गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चयनित कुल 10 प्रतिभागी  प्रशांत राजपूत, आरक्षक अंकित धनगर,आरक्षक रोहित गुर्जर, आर. 456 सागर कुशवाहा आर.729 सालकराम उइके , उनि अरविंद बेले , आर. 733 चेतन नरवरे, म.आर. 776 प्रीति सातनकर,  उनि धर्मेन्द्र वर्मा, आर. 710 भारत धाडसे सहित उक्त परीक्षा में सम्मिलित कुल 35 प्रतिभागियों तथा पूर्व से सायबर सेल में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगण को भी साइबर विशेषज्ञों द्वारा विशेष तकनीकि प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रशिक्षण उपरांत इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सुसज्जित सायबर सेल जिले में ऑनलाइन अपराधों के थानात्मक व तकनीकि निवारण में अहम भूमिका निभाएगा।पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम ने सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही आमजन से भी अपील की है कि वे सायबर अपराधों से सतर्क रहते हुए किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें न ही किसी को ओटीपी बताए एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *