एक्सीलेंस स्कूल में बनेगी क्रिकेट पिच, नगर पालिका मैं हुई जनसुनवाई
नर्मदापुरम। नगरपालिका में नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु प्रत्येक गुरुवार को जनसुनवाई की शुरूआत की गई, जिससे हर जनसुनवाई में आवेदकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। यहां तक कि अब पार्षद भी अपने वार्डों की समस्याओं का समाधान कराने जनसुनवाई में पहुंच रहे हैं।
नगरपालिका परिषद में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा जनसुनवाई की गई। जिसमें नगर से संबंधित छोटी बड़ी करीब 15 समस्याएं आई। जनसुनवाई के दौरान वार्ड पार्षद बिंदिया मांझी, नरेंद्र पटेल, राहुल गौर, संतोष उपाध्याय और पार्षद प्रतिनिधि तेजकुमार गौर द्वारा भी अपने वार्ड की समस्याएं बताकर समाधान करवाया। जनसुनवाई में कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी, पयंत्री अंबक पाराशर, रीना गुप्ता, दीक्षा तिवारी, आयुषी रिछारिया, स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी, अतिक्रमण दल सहप्रभारी सुनील राजपूत सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वार्ड क्रमांक 10 के नागरिकों ने बताया कि उनके यहां नाली नहीं है और पानी निकासी में दिक्कत आ रही है। नपाध्यक्ष द्वारा उपयंत्री निर्देशित कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही वार्ड क्रमांक 15 में मकान के बाजू में पड़ी मकान निर्माण की सामग्री को हटवाया। साथ ही एक्सीलेंस स्कूल में क्रिकेट पिच बनाने की मांग भी आई जिसके पर नपाध्यक्ष ने त्वरित उपयंत्री को पिच बनाने संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।
