NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

भीड़भाड़ वाले स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाते हुए मुख्य स्थलों पर वाहन पार्किग चिन्हित किये जाए – कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी

नर्मदापुरम। जिले के भीड़ भाड़ वाले स्थान मुख्य बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर हुए अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता से हटाते हुए प्रमुख स्थलों पर वाहन पार्किंग चिन्हित किया जाए। उक्त निर्देश नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने जिला परिवहन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए। कमिश्नर बुधवार को संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक  मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी  प्रशांत खरे, नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर  सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा एस थोटा, हरदा बैतूल के पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत बैतूल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन सहित संभाग के सभी जिलों के जिला परिवहन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

कमिश्नर श्री तिवारी ने जिला परिवहन अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राहवीर योजना का व्यापक प्रचार प्रचार करते हुए सभी चिन्हित अस्पतालों एवं सभी थानों में इस योजना की जानकारी से संबंधित अस्पताल प्रबंधन और सभी थाना प्रभारी को अवगत कराए। उल्लेखनीय है कि राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को गोल्डन आवर में चिकित्सा सहायता हेतु अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति अर्थात राहवीर को 25 हजार रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाता है। उक्त योजना का यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के जन जागरण अभियान का आयोजन कर व्यापक प्रचार प्रसार भी किया गया है। बताया गया कि हरदा, नर्मदापुरम एवं बैतूल जिले में एक-एक प्रकरण राहवीर योजना का आया है जिसमें प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

जिला परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम ने कैशलेस उपचार योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल को 1.50 लाख रुपए की राशि उपचार हेतु दी जाती है। उपचार हेतु सभी जिलों में शासकीय एवं अशासकीय अस्पताल भी चिन्हित किए गए हैं। हिट एंड रन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि ज्ञात एवं अज्ञात वाहनों से हुई दुर्घटना के नर्मदापुरम में 07 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। जिसमें से दो प्रकरण की काउंसलिंग के हिट एंड रन पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं एवं दो प्रकरण को अपलोड करने की कार्रवाई जारी है। शेष में जानकारी पर्याप्त न होने के कारण प्रस्ताव वापस भिजवाए गए हैं। जिले में सड़कों के ब्लैक स्पॉट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया की नर्मदापुरम में एक ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है जिसे शीघ्र ही समाप्त कर दिया जाएगा। बैतूल जिले में पांच ब्लैक स्पॉट थे जिनमें अब मात्र तीन शेष बचे हैं। जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल 2025 तक 23 स्कूल वाहनों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है, जिनमें 57 हजार रुपए की राशि अधिरोपित भी की गई है। बैतूल में भी एवं हरदा में भी निरंतर कारवाई की गई है।

कमिश्नर श्री तिवारी ने बस स्टैड निगरानी समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए और कहां की समिति में पारित प्रस्ताव के अनुसार प्रतिदिन नियमित रूप से बस स्टैंड से साफ सफाई का कार्य, बुनियादी सुख सुविधा, विद्युत व्यवस्थाएं, पेयजल, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, सुनिश्चित की जाए ।

बताया गया कि हिट एंड रन के प्रकरण में अज्ञात वाहनों की टक्कर से घायल होने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपए की राशि एवं मृतक व्यक्ति के परिजनों को 2 लाख रुपए की राशि देने का प्रावधान है। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी जिला परिवहन अधिकारी पुलिस अधीक्षकों से ज्ञात एवं अज्ञात वाहनों से हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायल एवं मृतक हुए व्यक्तियों की जानकारी अनिवार्य रूप से लें और राहत राशि देने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बताया गया कि स्कूल एवं कॉलेज में सड़क सुरक्षा विषय पर वाद विवाद निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। स्कूल एवं कॉलेज में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के सहयोग से यातायात के नियमों का प्रशिक्षण भी समय-समय पर विद्यार्थियों को दिया जाता है। कमिश्नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की पुलिस विभाग से जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक दुर्घटना वाले मार्गों का चिन्हांकन कर दुर्घटना के कारणो की पहचान कर सड़कों में सुधार, चौड़ीकरण डिवाइडर, साइड शोल्डर, बिलंकर, केट आईज, साइनेज एवं चिन्हित दुर्घटना स्थल पर निर्माण विभाग सुधार कार्य कर उचित प्रकाश व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। बताया गया कि निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया है साथ ही समय-समय पर आंखों की जांच एवं महिलाओं को निशुल्क लर्निंग लाइसेंस देने के लिए कैंप भी आयोजित किए गए है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *