कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने की इको सेंसेटिव जोन प्रस्तावों की समीक्षा

नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने पिपरिया, सोहागपुर एवं इटारसी क्षेत्र अंतर्गत वन्य क्षेत्र के इको सेंसेटिव जोन की भूमि निर्धारण के लिए तैयार किए गए प्रस्तावों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने प्रत्येक अनुविभाग के वन विभाग एवं संबंधित विभागों द्वारा तैयार किए गए नक्शों और प्रस्तावों का गहन परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सोहागपुर क्षेत्र से लगे हुए वन क्षेत्र का एसडीएम द्वारा पुनः स्थल निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा की अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें निर्धारण प्रक्रिया के दौरान किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से प्रभावित न होना पड़े।
कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि इटारसी एवं पिपरिया द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव एवं नक्शे आगामी आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं मापदंडों के अनुरूप ही की जाए। इस अवसर पर उपसंचालक स्तर ऋषभा नेताम, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।