मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किए नोडल अधिकारी नियुक्त
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) अनुसार प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु जिले में पदस्थ अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। ये सभी अधिकारी संपूर्ण (SIR) प्रक्रिया के दौरान दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश अनुसार जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन पूरे कार्यक्रम के दौरान जागरूकता अभियान हेल्प डेस्क एवं प्रचार प्रसार के लिए नोडल अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ललित डेहरिया विभागीय कर्मचारी के एसआईआर कार्यक्रम में संयोजन, मॉनिटरिंग के लिए सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीता कोरी संपूर्ण कार्यक्रम के लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त की गई है। उक्त संबंध में कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश अनुसार समस्त नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने-अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण, डिजिटाइजेशन का पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग तथा मतदाताओं को होने वाली असुविधा निराकरण करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
उपरोक्त समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। सभी अधिकारी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यों का संपादन करेंगे।
