नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया मीनाक्षी चौक का निरीक्षण अवैध टपों को हटाने के दिए सख्त निर्देश

नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा गुरूवार को नगर के मीनाक्षी चौक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण दल प्रभारी को अवैध रूप से रखे टपों को तत्काल जब्त कर हटाने के निर्देश दिए।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती यादव के मार्गदर्शन में मीनाक्षी चौक का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण किया जा रहा है। मीनाक्षी चौक पर अवैध रूप से टप रखे जाने की शिकायत नपाध्यक्ष श्रीमती यादव को मिली थी जिसके चलते उन्होंने आज निरीक्षण कर अवैध रूप से रखे टपों को हटाने तथा जब्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि दोबारा कोई भी अवैध रूप से टप रखने का प्रयास करे तो उस पर वैधानिक कार्रवाई करें। सभी वैध टपों को सीरियल से रखें तथा किसी भी प्रकार से अव्यवस्था न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में अवैध रूप से रखे टपों को पुलिस की मदद से हटाया जा रहा है। नगर में जहां कहीं भी टपों से अवैध कार्यों नशे की वस्तुओं की बिकने की सूचना मिल रही है उन टपों को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। गुरूवार को मालाखेड़ी चक्कर रोड, आईटीआई, हरियाली तिराहा और भोपाल तिराहे पर अवैध रूप से रखे टपों को हटाकर जब्त किए गए हैं। साथ ही नागरिकों को अवैध रूप से सड़क मार्ग पर टप रखकर व्यवसाय न करने की समझाइश दी जा रही है। ऐसा करते कोई भी पाया जाता है तो उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।