बिना फिटनेस और परमिट संचालित बसों को किया गया जप्त
नर्मदापुरम। परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में बिना फिटनेस और परमिट संचालित वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पिपरिया–बनखेड़ी मार्ग पर संचालित एक बस को बिना आवश्यक दस्तावेजों के संचालन करते पाए जाने पर जप्त कर बनखेड़ी थाने में खड़ा किया गया।
इसी प्रकार नर्मदापुरम सिवनी मालवा मार्ग पर जांच के दौरान पाया गया कि एक बस अरुणाचल प्रदेश से प्राप्त गलत एनओसी (NOC) के आधार पर उज्जैन जिले में पंजीकृत की गई थी। वर्ष 2024 में स्वामित्व अंतरण (Ownership Transfer) के बाद उक्त बस का पंजीयन नर्मदापुरम जिले में स्थानांतरित किया गया था। दस्तावेजों की जांच में अनियमितता एवं दस्तावेजों की सत्यता संदिग्ध पाए जाने पर परिवहन विभाग द्वारा वाहन का पंजीयन निरस्त किया गया है। निरस्तीकरण की कार्रवाई के उपरांत बस को सिवनी मालवा थाने में खड़ा कराया गया है।
