NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का नर्मदापुरम में प्रथम नगर आगमन 9 नवंबर को

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नर्मदापुरम में बुधवार को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के 9 नवंबर को प्रथम नगर आगमन एवं आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने की। बैठक में आगामी आयोजनों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं 7 नवंबर को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर सेठानी घाट नर्मदापुरम में सुबह 11 बजे सामूहिक वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत युवा सम्मेलन तथा महिला सम्मेलन का आयोजन भी जिले में किया जाएगा। 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को भाजपा जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे जिले में मनाएगी। मंडल स्तरीय गहन मतदाता पुनरीक्षण परीक्षण (एसआईआर) की विस्तार कार्य योजना तैयार की गई।

जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का प्रथम नगर आगमन 9 नवंबर को दोपहर 1 बजे होगा। इस अवसर पर जिलेभर के कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक उपस्थित रहेंगे एवं विभिन्न मार्गों पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में पीयूष शर्मा, मुकेश चंद्र मैना, ज्योति चौरे ,लोकेश तिवारी, राजेश गौर, निखिलेश चतुर्वेदी, रीता ठाकुर, सम्राट तिवारी, गोविंद राय, दीपक आठोत्रा, प्रशांत दीक्षित, वंदना दुबे,दिनेश तिवारी, जयकिशोर चौधरी, अर्चना पुरोहित, दीपक महालहा,राजू सिकंदर,अमित महाला,सागर शिवहरे गोकुल पटेल राहुल चौरे, हिमाचल सिंह, प्रशांत पालीवाल, महेश सेन एवं शैलेंद्र दुबे उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *