NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध पिपरिया पुलिस की बडी कार्यवाही, 21.5 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बाजार कीमत 5,00,000 रूपये का जब्त

oplus_0

पिपरिया। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस (भापुसे) द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में थाना पिपरिया पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई है। दिनांक 06/11/25 को रात्रि करीब 01.00 बजे थाना पिपरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हेमंत गिरी गोस्वामी उर्फ अब्दुल, निवासी पिपरिया, नीले रंग का अपर और हल्के नीले रंग की जींस पहने हुए, सोहागपुर से शोभापुर रोड होकर पिपरिया की ओर मादक पदार्थ स्मैक लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पिपरिया द्वारा गठित पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी की । इस दौरान मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे में छिपने का प्रयास करने लगा। संदेहास्पद गतिविधि के कारण पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा और तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के अपर की जेब से एक पारदर्शी पन्नी में भूरे रंग का पाउडर बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में यह पदार्थ स्मैक पाया गया, जिसका वजन 21.5 ग्राम निकला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। आरोपी हेमंत गिरी गोस्वामी पिता लाल गिरी गोस्वामी, उम्र 25 वर्ष, निवासी पिपरिया से पूछताछ में उसने बताया कि यह मादक पदार्थ राखी कहार निवासी जलधारा कॉलोनी, पिपरिया के कहने पर लाया गया था। इसके आधार पर राखी कहार को प्रकरण में सह-आरोपी बनाया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना पिपरिया में अपराध क्र. 433/25 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं मामला विवेचनाधीन है। आरोपिया राखी कहार का पति सौरभ कहार एवं सास उषा कहार पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल में निरुद्ध हैं। उक्त कार्यवाही मे एस डी ओ पी पिपरिया  मोहित यादव, थाना प्रभारी पिपरिया निरी. गिरीश त्रिपाठी, उनि. राजेन्द्र कुशवाहा, उनि. भागचंद्र धुर्वे, आर. हेमंत पटेल, शिवम वर्मा, सनेह साहू, प्रतीक साहू एवं सायबर सेल से आर. संदीप यदुवंशी, आर. दीपेश सोलंकी की सक्रीय भूमिका रही ।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *