अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध शिवपुर पुलिस की बडी कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार कुल 08 किलो अवैध गांजा कुल कीमत 1 लाख 60 हजार रूपये मशरुका जब्त ।
नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में आज दिनांक 13/11/2025 को सुबह 5 बजे शिवपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जिनका नाम मनोज पिता शंकर लाल मेहरा निवासी ग्राम भांजा थाना सिवनी मालवा एवं उपदेश उर्फ सूर्या पिता चंद्रभान परते निवासी ग्राम डोभी तालपुरा ,थाना पथरोटा के किसी व्यक्ति को गांजा देने के लिये पगढाल टिमरनी रोड पर आ रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी शिवपुर व्दारा हमराह बल के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी कर उक्त दोनो आरोपी मनोज मेहरा एवं उपदेश उर्फ सूर्या को पकड़ा गया एवं तलाशी लेकर आरोपियो के कब्जे से 8 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमत 1,60,000 रुपये का मशरुका जप्त कर आरोपियो के विरुध्द थाना शिवपुर में अपराध क्रमाँक 239/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अभिषेक राजन के निर्देशन एवं एस डी ओ पी सिवनी मालवा महेन्द्र सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी शिवपुर उपनिरीक्षक विवेक यादव द्वारा हमराह बल के टीम गठित कर संपूर्ण कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही एस डी ओ पी सिवनी मालवा महेन्द्र सिंह चौहान ,थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक यादव , प्र.आर. विशाल भदोरिया , आरक्षक हरिशंकर ,आरक्षक ओम जाट , आरक्षक शिवम जोशी की सक्रिय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा उक्त मामले में 10,000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई है ।
