अवैध शराब के विरुध्द थाना इटारसी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 63 लीटर अवैध देशी शराब एवं इल्क्ट्रिक ऑटो कुल कीमत 2,28,000 रुपये जब्त
नर्मदापुरम। जिला में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 06/12/2025 को थाना इटारसी पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब विक्रय से जुडे दो व्यक्ति शुभम मौर्य एवं अमन राजपूत इलेक्ट्रिक ऑटो से अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं। थाना प्रभारी इटारसी द्वारा हमराह बल के टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान एसबीआई बैंक के पास तिराहा पुरानी इटारसी पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए उक्त इलेक्ट्रिक ऑटो में सवार आरोपियों शुभम पिता महेश मौर्य उम्र 30 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी एवं अमन पिता देवेन्द्र राजपूत उम्र 25 साल निवासी कबाङ मोहल्ला इटारसी को रोककर तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 350 क्वाटर (प्रत्येक क्वाटर 180-180 ML के) देशी मदिरा प्लेन कुल 63 लीटर एवं एक इलेक्ट्रिक ऑटो कुल कीमत 2,28,000 रुपये मशरुका जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना इटारसी में अपराध क्र. 1000/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है जिनमें शुभम पिता महेश मौर्य के विरुद्ध थाना इटारसी में (01) अप. क्र. 303/20 धारा 294,323, 327,34,506 भादवि, (02) अप. क्र. 368/21 धारा 294, 323,327, 34,506 भादवि, (03) अप. क्र. 142/22 धारा 294,323,327, 34,506 भादवि, (04) अप. क्र. 531/24 धारा 115 (2), 119(1), 296,351 (2) बीएनएस, (05) अप. क्र. 434/25 धारा 115(2),296,351 (2) बीएनएस, (06) अप. क्र. 917/25 धारा 115 (2), 119(1), 296, 351(2)351(3) बीएनएस (07) अप. क्र. 1000/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है एवं आरोपी अमन पिता देवेन्द्र राजपूत के विरुद्ध थाना इटारसी में (01) अप. क्र. 839/15 धारा 294,323,341,34, 506 भादवि (02) अप. क्र. 383/16 धारा 394,307,34 भादवि 3 (1) द3 (1) ध, 3 (2) एससी/एसटी एक्ट (03) अप. क्र. 868/18 धारा
294,323,34 भादवि 3 (1) द3 (1) ध.3 (2) एससी/एसटी एक्ट (04) अप. क्र. 187/20 धारा 294,323, 327,506 भादवि (05) अप. क्र. 197/20 धारा 13 जुआ एक्ट (06) अप. क्र. 415/24 धारा 294,323, 327,506 भादवि (07) अप. क्र. 1000/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है । पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अभिषेक राजन के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी वीरेन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला द्वारा हमराह बल के टीम गठित कर संपूर्ण कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी वीरेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उनि. प्रवीण यादव, उनि. राहुल पटेल, प्र. आर. उपेन्द्र दुबे, प्र. आर. वीरेन्द्र श्रीवास्तव, आर. महेंद्र गुर्जर, आर. अंकित, आर. अनिल, चालक आर. लोकेश यादव की सक्रिय भूमिका रही ।
