NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

भोपाल तिराहे का सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ तेज, पुरानी चौकी जमींदोज, नई बनेगी 

नर्मदापुरम्। भोपाल तिराहे के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण का कार्य तेज हो गया है। शनिवार को भोपाल तिराहे पर स्थित पुरानी पुलिस चौकी को जमींदोज कर दिया गया है। उस चौकी के स्थान पर नई एवं अत्याधुनिक पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। पुलिस जमींदोज करते समय विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, एसडीओपी जितेंद्र पाठक, उपयंत्री अंबक पाराशर, सिटी कोतवाली टीआई कंचनसिंह, अतिक्रमण दल सहप्रभारी सुनील राजपूत आदि उपस्थित रहे।

नपाध्यक्ष और सीएमओ ने निरीक्षण कर दिए थे निर्देश

कार्य प्रभारी उपयंत्री अंबक पाराशर ने बताया कि विगत दिनों नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तेज गति से कार्य करने के सख्त निर्देश दिए थे। आज सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण कार्य को गति प्रदान करने हेतु पुलिस चौकी तोड़ दिया गया है। उसके स्थान पर नई अत्याधुनिक चौकी बनाई जाएगी।

बिजली पोल्स भी जल्द हटेंगे

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में नगर में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें मीनाक्षी चौक, एनएमवी चौराहा के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण के बाद अब भोपाल तिराहे का सौंदर्यीकरण एवं चौड़ीकरण किया जा रहा है। उपयंत्री श्री पाराशर ने बताया कि अधिकांश कार्य दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सौंदर्यीकरण कार्य के चलते भोपाल तिराहे से जल्द ही बिजली के खंबे एवं ट्रांसफार्मर्स को हटाए जाएंगे। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से चर्चा हो गई है।

समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

लगातार नगर में विकास कार्य चल रहे हैं। आज भोपाल तिराहे पर स्थित पुरानी जीर्णशीर्ण पुलिस चौकी को तोड़ दिया गया है। उस चौकी के स्थान पर नई चौकी बनाई जाएगी। निर्माण एजेंसी को तेजगति एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

नीतू महेंद्र यादव

अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम्

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *