आदर्श गांव सांगाखेड़ा कला मे 9 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन

नर्मदापुरम । आज आदर्श गांव सांगाखेड़ा कला मे सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। 9 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा, भूमि पूजन लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलीया एवं क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह द्वारा किया गया । इस दौरान प्रदेश कार्यालय मंत्री किसान मोर्चा प्रयागराज रघुवंशी, जिला पचायत सदस्य उमेश यादव . जनपद अध्यक्ष श्रीमतीसावत्री बाई पंडारे, ग्राम सरपंच श्रीमति सावत्री बाई धुर्वे, मंडल अध्यक्ष विपिन यादव. सरपच संघ जिलाअध्यक्ष कृष्णाकुमार झा मंडल मंत्री विकास साहू, कृष्णकुमर नायर राधेश्याम दुबे, किरण तिवारी, दीपक तिवारी, जिला महामंत्री सहकार भारती अनिल राहुल पटेल, केदार सोलंकी, राहुल ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे ।