मां नर्मदा और तवा के संगम पर 03 से 06 नवंबर तक लगेगा बांद्राभान मेला कलेक्टर एवं एसपी ने मेले की तैयारियों का किया स्थल निरीक्षण

नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर स्थित मां नर्मदा व तवा के संगम स्थल बांद्राभान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार बांद्राभान मेला 03 से 06 नवंबर तक लगेगा। मेले की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा एस थोटा ने अधिकारियों के साथ बुधवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें। पार्किंग, परमिट आदि की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण की जाए। मेला अवधि के दौरान होम गार्ड जवानों की टीम तथा गोताखोर भी मेला स्थल पर उपस्थित रहें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की मेला अवधि के दौरान सभी संबंधित अधिकारी मुस्तैद रहे एवं सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाए। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेला धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा तथा मेले में लगभग 6 से 7 लाख की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
कलेक्टर ने मेला स्थल पर लगने वाली दुकानों के बिजली कनेक्शन एवं झूलों का सुरक्षा प्रमाणन करवाए जाने के लिए भी निर्देशित किया। बांद्राभान मेला स्थल पर व्यवस्थित ले आउट डाला जाए। साथ ही दुकान आवंटन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपादित की जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए की मेला पहुंच मार्ग का सुधार कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाए साथ ही जिन स्थानों पर समतलीकरण की आवश्यकता हो वहां मुरम बजरी आदि डाल कर उनका समतलीकरण करवाया जाए।
कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देशित किया कि मेला स्थल पर बेरिकेडिंग भी अच्छे से कराएं, जनपद पंचायत नर्मदापुरम होमगार्ड विभाग के साथ समन्वय कर उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। मेला स्थल पर आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हों। उन्होनें पेयजल, चलित शौचालय आदि की भी व्यवस्थाए किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए की आवश्यकता पड़ने पर अन्य जनपद एवं नगरीय निकायों से चलित एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करवाई जाए साथ ही महिलाओं के लिए भी चेंजिंग रूम स्थापित किए जाएं। उन्होंने कहा कि रात्रि में बिजली जाने की समस्या न हो इसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। संपूर्ण मेला क्षेत्र में उचित एनाउसमेंट सिस्टम एवं कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए। उन्होंने अपर कलेक्टर को निर्देशित किया कि जल संसाधन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उचित रूप से तवा बांध का प्रबंधन करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाए तथा प्रत्येक बिंदु पर फर्स्ट एड किट की व्यवस्था भी रखी जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, एसडीएम नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी, डीएसपी ट्रैफिक संतोष कुमार मिश्रा, एसडीओपी जीतेन्द्र पाठक, जनपद सीईओ रंजीत तराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।