NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अन्तर्गत ग्राम रायपुर में आयोजित हुआ जागरूकता सह संवेदीकरण कार्यक्रम

नर्मदापुरम । संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ग्रामीण अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुर में गत दिवस 14 नवम्बर को परियोजना स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कौरव, परियोजना अधिकारी (ग्रामीण) प्रमोद गौर, बाल संरक्षण अधिकारी आशु पटेल, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती ममता कामले, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमती प्रतिभा वाचपेयी, अकादमिक समन्वयक डॉ. मयंक तोमर, सरपंच शशांक तथा काउंसलर भावना बिष्ट द्वारा बालिकाओं को उनके अधिकार, लिंगभेद, पॉक्सो एवं जे जे एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन, सायबर अपराध, यौन उत्पीड़न व सतर्कता, तथा माहवारी स्वच्छता जैसे विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।

विद्यालय में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक श्रीमती आस्था शिवहरे द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, पर्यवेक्षक श्रीमती आशा भदौरिया द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, पर्यवेक्षक श्रीमती सरोज कमलपुरिया द्वारा निबंध प्रतियोगिता, पर्यवेक्षक श्रीमती पूनम द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता हेतु बालिकाओं को मार्गदर्शन दिया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कु. प्रियंका सौर, द्वितीय कु. आयशा पासी और तृतीय कु. पूनम चौहान को मिला। चित्रकला में प्रथम कु. वंशिका अहिरवार, द्वितीय कु. मोना पासी, तृतीय कु. वर्षा पासी तथा सांत्वना पुरस्कार कु. कंचन पासी को प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कु. प्रियंका गौर, द्वितीय कु. तमन्ना अहिरवार, तृतीय कु. ललिता वर्मा तथा सांत्वना पुरस्कार कु. सुहानी बावरिया को दिया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम कु. सपना चौरे, द्वितीय कु. ऋषिका गौर, तृतीय कु. उमा कहार तथा सांत्वना पुरस्कार कु. सूर्यान्शी यादव को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना उपहार वितरित किए गए।कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक, शाला की समस्त शिक्षिकाएँ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका शाला की बालिकाएँ तथा ग्रामीण महिलाएँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन महिला‑बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमती आस्था शिवहरे ने किया तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी पर्यवेक्षक श्रीमती छवि यादव द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *