NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हुआ जागरूकता एवं सम्मान समारोह

नर्मदापुरम । कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत परियोजना सोहागपुर में जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जनपद हॉल सोहागपुर में किया गया।

इस अवसर पर सहायक संचालक संजय कुमार जैन, जनपद अध्यक्ष  जालम सिंह पटेल, राघवेंद्र पटेल, थाना प्रभारी श्रीमती उषा मरावी, डॉ. श्रीमती नेहा वर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी  आशु पटेल, परियोजना अधिकारी श्रीमती जंसिता तिग्गा सहित आईसीडीएस सोहागपुर की समस्त पर्यवेक्षकगण उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान बाल संरक्षण अधिकारी  आशु पटेल ने POCSO एक्ट की जानकारी दी तथा बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। थाना प्रभारी श्रीमती उषा मरावी ने साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर मार्गदर्शन दिया। वहीं डॉ. श्रीमती नेहा वर्मा ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम एवं स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया तथा उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *