NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

कलेक्टर के निर्देशानुसार सोहागपुर एसडीएम ने निजी उर्वरक केंद्रों की जांच की अनियमित्ता पाए जाने पर संचालकों को जारी किए गए नोटिस, एक पर हुइ एफआईआर दर्ज

नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में खाद-उर्वरक के सुचारू वितरण सुनिश्चित करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निरंतर भ्रमण कर निजी उर्वरक केंद्रों के नियमित निरीक्षण कर अमानक एवं नकली खाद की रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोहागपुर सुश्री प्रियंका भलावी के नेतृत्व में संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा सोहागपुर क्षेत्र की निजी खाद एवं उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण दल में तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी सम्मिलित रहे।

निरीक्षण के दौरान शिवाय ट्रेडर्स, सोहागपुर में विभिन्न अनियमितताएं पाई गईं। दुकान पर संस्थान का नाम प्रदर्शित करने हेतु बोर्ड नहीं लगा था तथा स्टॉक जांच हेतु POS मशीन उपलब्ध नहीं थी। रिकॉर्ड में दैनिक रिपोर्ट के अनुसार 8.19 मीट्रिक टन यूरिया दर्ज था, जबकि मौके पर 25.20 मीट्रिक टन यूरिया पाया गया। विक्रेता द्वारा संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने पर संस्थान से खाद विक्रय पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है एवं दुकान संचालक को नोटिस जारी किया गया है।

इसी प्रकार भाग्यश्री ट्रेडिंग कंपनी, करनपुर का निरीक्षण किया गया, जहाँ दैनिक रिपोर्ट में विक्रय मात्रा शून्य दर्ज थी। जबकि उपस्थित कृषको द्वारा यूरिया, DAP एवं SSP क्रय किए जाने की पुष्टि की, किंतु उनके पास बिल उपलब्ध नहीं था। किसानों के अनुसार, यूरिया 325 रुपए प्रति बोरी तथा DAP 1650 रुपए प्रति बोरी की दर से विक्रय किया गया। निरीक्षण में POS मशीन व गोदाम स्टॉक में 12 बोरियों का अंतर पाया गया। नियमों के उल्लंघन एवं खाद अधिक दर पर विक्रय करने के कारण संस्थान संचालक के विरुद्ध उर्वरक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है।

महेश कुमार मालवीय उर्वरक केंद्र के निरीक्षण में POS रिपोर्ट और भौतिक स्टॉक दोनों में समानता पाई गई (27 मीट्रिक टन यूरिया)। किंतु 2 दिनों से गोदाम में खाद उपलब्ध होने के बावजूद विक्रय न किए जाने पर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही कृपालदास राधामल निजी उर्वरक संस्थान, सोहागपुर में खुदरा POS मशीन में 27 मीट्रिक टन (600 बोरी) तथा गोदाम में 1180 बोरियाँ अतिरिक्त पाई गईं। थोक स्टॉक में 52.2 मीट्रिक टन (1160 बोरी) दर्ज एवं उपलब्ध पाया गया। खुदरा स्टॉक में पाई गई अधिकता पर संचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *