प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माँ पर की गई अशोभनीय टिप्पणी से नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

एसपीएम गेट नं 4 पर हुआ जोरदार प्रदर्शन , लोकसभा और राज्यसभा सांसद हुए शामिल

नर्मदापुरम। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वागत मंच से देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं उनकी दिवंगत पूज्य माताजी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में शनिवार भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुरम द्वारा लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन एसपीएम गेट नं.4 पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा के नेतृत्व में किया गया इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री महालहा ने कहा कि राहुल गांधी इस देश की परंपराओं और इस लोकतंत्र को तार तार कर रहे है। पहले तो झूठ की यात्रा और अब इस वोटर अधिकार यात्रा में चुने हुए प्रधानमंत्री को मां-बहन की गाली देना आपत्तिजनक ही नहीं खेदजनक भी है। इस देश की कभी ये परंपरा नहीं रही कि आप प्रधानमंत्री को गाली दे रहे है। राहुल गांधी को चाहिए खुद आगे आकर जनता से माफी मांगे, ये नरेंद्र मोदी का ही अपमान नहीं बल्कि देश की जनता का अपमान है। प्रधानमंत्री को गाली देकर इस देश की राजनीति को बदनाम किया जा रहा है जो की शर्मनाक है। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस विरोध प्रदर्शन में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया,नपा अध्यक्ष नीतू यादव, भाजपा जिला महामंत्री  प्रसन्ना हर्णे, मुकेश मैना , लोकेश तिवारी, राजेश तिवारी, अध्यक्ष रूपेश राजपूत, विकास नारोलिया, राहुल सोलंकी, हंस राय, रोहित गौर,मनोहर बढ़ानी, योगेंद्र राजपूत,महेंद्र यादव प्रशांत दीक्षित,मनीष परदेशी,गजेन्द्र चौहान, राहुल ठाकुर सहित युवा मोर्चा कार्यकर्तागण विमल साहू,गौरव नायक,मुकेश राठौर ,रहमान खान, वीरू पटवा,पीयूष दुबे, दुर्गेश मिश्रा, जसबीर सिंह, सुमित मीणा, अमन चुटिले,पंकज खत्री, प्रवेश सोनी, हर्ष सराठे, सागर संतोरे, कृतिक शिवहरे,यश तिवारी, पीयूष वग्गन ,केतन बरगले,सहित अन्य भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *