NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने मानव श्रृंखला बनाकर चलाया स्वच्छता अभियान, घाट से ऊपर पहुंचाया मलमा

नर्मदापुरम। शहर में रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान के तहत घाट पर साफ सफाई की गई । घाट के किनारे पर जमा कचरा फूल माला इत्यादि को मानव श्रृंखला बनाकर निकाला और घाट के ऊपर डस्टबिन में डाला। घाट के किनारे लोगों ने सीढ़ियों के किनारे अधिक मात्रा में फूल माला व अन्य सामग्री नर्मदा में डाली थी उसे समाज की महिलाएं पुरुषों ने निकाल कर एकत्रित कर डस्टबिन में डाला गया । साथ ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को कचरा भर कर घाट के किनारे से एक श्रृंखला के रूप में घाट के ऊपर पहुंचाया ।  स्वच्छता अभियान में सेंट्रल बैंक के सेवानिवृत अधिकारी विजय वर्मा ने कहा कि नर्मदा में गंदगी ना फैलाएं । आटे की गोलियां नदी में डालें जिससे मछली सहित अन्य जीवन को भोजन मिल सके। मां नर्मदा सब की जीवन दायिनी है हम सब का कर्तव्य है की मां को सुंदर और स्वच्छ रखें। श्री वर्मा ने कहा कि घाट पर जो भी भंडारा होता है उन श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि भंडारे का प्रसाद खाने के बाद डस्टबिन में ही डालें । ऐसा कहते हैं कि गंगा में नहाने से जो फल मिलता है वह नर्मदा के दर्शन मात्र से मिल जाता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा, विजय वर्मा, केशव वर्मा, अशोक वर्मा , समाजसेवी सुमन वर्मा ,देव वर्मा ,प्रीती खरे,  सीबी खरे, लालता प्रसाद, मंजू श्रीवास्तव , रश्मि सक्सैना, रश्मि वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव , मनोज वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

नर्मदा का संरक्षण स्वच्छता ही सच्ची भक्ति – केशव वर्मा

समाज के पदाधिकारी केशव वर्मा ने कहा कि नर्मदा को साफ सुथरा रखने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए और उन्हें जागरूक होना चाहिए। मां नर्मदा का संरक्षण और वहां की स्वच्छता ही उनकी सही भक्ति है।  केशव वर्मा ने कहा कि कहा की स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता बढ़ती है। स्वच्छता एक ऐसा गुण है जो स्वच्छता और गंदगी से मुक्त रहने की स्थिति का प्रतीक है । वर्मा ने कहा कि स्वच्छता संरक्षण और बीमारियों को संभावना को काम करके बीमारियों को दूर रखने मैं मदद करती है । नर्मदा किनारे कोई चीज ऐसी लोग फेंकते हैं उसे उठाकर डस्टबिन में डालें और लोगों को प्रेरित करें कि नर्मदा में किसी भी कचरा आदि न फेंकें ।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *