अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने घाट और फर्श से हटाई गंदगी,
नर्मदापुरम। शहर के चित्रगुप्त घाट पर रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा घाट के किनारे और फर्श पर साफ सफाई की गई । नर्मदा नदी के किनारे से कचरा कूड़ा निकाला गया और कचरे को डस्टबिन में डाला गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति एवं प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा ने कहा कि नर्मदा हम सब की जीवनदायनी है । हम सब का कर्तव्य है मां को सुंदर और स्वच्छ बनाएं और इस स्वच्छता के अभियान में हर समाज के व्यक्ति को आना चाहिए जिससे हम नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बना सके और हम नर्मदापुरम को नंबर वन बना सकें।
इस अवसर पर समाज की मंजू श्रीवास्तव, प्रीति खरे,सुमन वर्मा, ज्योति वर्मा, जानकी, अदिति वर्मा, अनीता वर्मा, सी बी खरे, मनोज वर्मा, अभय वर्मा, केशव देव वर्मा, विजय वर्मा, लालता प्रसाद, आदित्य आदि मौजूद थे।
