अखिल भारतीय कायस्थ मातृशक्ति ने की चित्रगुप्त घाट पर साफ सफाई

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण :-
अखिल भारतीय कायस्थ मातृशक्ति ने की चित्रगुप्त घाट पर साफ सफाई
डस्टबिन में डाला कचरा, कहा घाटों को रखें स्वच्छ
नर्मदा पुरम।
शहर में अखिल भारतीय कायस्थ मातृशक्ति ने रविवार को चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया । इस अभियान में नर्मदा किनारे घाटों की साफ-सफाई की गई और कचरे को डस्टबिन में डाला गया। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव सेवा निवृत्त प्राचार्य ने कहा कि यह पहल अनुकरणीय है और सभी लोगों को इसमें शामिल होना चाहिए। मां नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए समाज ने बीड़ा उठाया है और लगातार अभियान चलाया जा रहा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नर्मदा पुरम में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को समझाइए देना चाहिए इसके साथ ही हमें नर्मदा में केमिकल का उपयोग नहीं करना चाहिए और इसकी साफ सफाई रखें जिससे पर्यावरण साफ और शुद्ध हो सके। इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मातृशक्ति की अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि हम लगातार घाटों की सफाई कर रहे हैं और लोगों से भी आव्हान कर रहे हैं कि वह इसमें जुड़ें और हमारे नर्मदा पुरम की शान नर्मदा को साफ-साफ और अच्छा रखें। नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। सभी को इसमें योगदान करना चाहिए। इस मौके पर
अभय वर्मा, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव अशोक वर्मा, सी बी खरे, केशव देव वर्मा, विजय वर्मा, आदित्य , लालता प्रसाद, मंजू श्रीवास्तव ज्योति वर्मा, प्रीति खरे, सुमन वर्मा, उषा वर्मा, रश्मि वर्मा, अदिती वर्मा, रितु श्रीवास्तव रश्मि सक्सेना आदि शामिल हुए।
समाज ने लोगों से की सहयोग की अपील कहा साफ सफाई में साथ आएं
समाज के लोगों ने सभी से सहयोग की अपील की है उन्होंने कहा कि घाटों पर साफ-सफाई रखें और कचरे को डस्टबिन में डालें। लोगों को नर्मदा में केमिकल, साबुन, सोडा और फूल-माला नहीं डालने के लिए जागरूक कर। नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई। नर्मदा में किसी भी प्रकार की हानिकारक सामग्री नहीं डालने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।