किशोरी बालिकाओं ने जाना विभिन्न कार्यालयों का प्रबंधन और कार्यप्रणाली मिशन शक्ति अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किया गया शैक्षणिक भ्रमण
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बुधवार को परियोजना माखननगर में किशोरी बालिकाओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, माखननगर, तहसील कार्यालय माखननगर तथा पोषण संयंत्र कोठारिया का भ्रमण कराया गया। इस दौरान संबंधित कार्यालयों के अधिकारियों द्वारा बालिकाओं को कार्यालयों के प्रबंधन, संचालन व्यवस्था एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। भ्रमण का उद्देश्य बालिकाओं में प्रशासनिक कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना, आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित करना तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना रहा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित रहे।
