NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

विधायक निधी से 04 निर्माण कार्य हेतु 08 लाख 25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

नर्मदापुरम। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा विधायक निधि से नर्मदापुरम में 04 निर्माण कार्यो के लिए 08 लाख 25 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय नर्मदापुरम से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर जनपद पंचायत नर्मदापुरम की ग्राम तालनगरी में  श्‍याम किशोर के मकान से  नरेश आदिवासी के मकान तक डब्‍ल्‍यू.बी.एम. रोड (आई.आर.सी. मापदंड से) निर्माण के लिए एवं जनपद पंचायत नर्मदापुरम के ग्राम रोहना में बीर बाबा चौक के पास सीमेंटीकरण कार्य के लिए क्रमश: 03-03 लाख रूपये की प्रशासकीय स्‍वीकृति प्रदान की गई है।

इसी प्रकार जनपद पंचायत नर्मदापुरम के ग्राम डोंगरवाडा के आदिवासी मोहल्‍ले में महंदी बाबा के पास सार्वजनिक चबूतरे पर टीन शेड निर्माण के लिए 01 लाख 25 हजार रूपये, तथा जनपद पंचायत नर्मदापुरम के ग्राम डोंगरवाडा में मोहन दायमा के घर से कारेलाल मीना के खेत तक मुरमीकरण कार्य (आई.आर.सी. मापदण्‍ड) कार्य के लिए 01 लाख रूपये की प्रशासकीय स्‍वीकृति प्रदान की गई है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *