लोकसभा सांसद से प्राप्त प्रस्ताव / अनुशंसा पर 06 हितग्राहियों हेतु 02 लाख 14 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
नर्मदापुरम। लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी से ई-साक्षी पोर्टल पर प्राप्त प्रस्ताव एवं अनुशंसा पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा सांसद निधि से बनखेडी के 02 हितग्राहियों के लिए कुल 01 लाख 94 हजार रूपए तथा सांसद स्वेच्छानुदान से बनखेडी एवं पिपिरया के 04 हितग्राहियों को 20 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी से प्राप्त प्रस्ताव पर निखिल राजपूत ग्राम महुआखेडाखुर्द वि.खं. बनखेडी को ट्राई स्कूटी के लिए 97 हजार रूपये एवं मुकेश ग्राम गाडरवारा खुर्द वि.खं. बनखेडी को ट्राई स्कूटी के लिए 97 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार सांसद स्वेच्छानुदान से ग्राम चांदौन बनखेडी के हरगोविंद सेन, पिपरिया की चिंकी तिवारी, पिपरिया की आरती, एवं पिपरिया के ही विनोद को इलाज एवं आर्थिक सहायता के लिए क्रमश: 05-05 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
