लोकसभा सांसद से प्राप्त प्रस्ताव पर 01 निर्माण कार्य हेतु 01 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
नर्मदापुरम। लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी से ई-साक्षी पोर्टल पर प्राप्त प्रस्ताव पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा सांसद निधि से 01 निर्माण कार्य के लिए कुल 01 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी से प्राप्त प्रस्ताव पर विकासखण्ड नर्मदापुरम के रसूलिया वार्ड में फिक्सड गार्डन जिम स्थापना कार्य के लिए 01 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
05 हितग्राहियों हेतु,25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी की अनुशंसा पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा सांसद निधि से नर्मदापुरम एवं बनखेडी के 05 हितग्राहियों को ईलाज/ आर्थिक सहायता हेतु 25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी की अनुशंसा पर नर्मदापुरम की दामिनी पठारिया, नर्मदापुरम के उदित नारायण तिवारी, नदीपार बनखेडी के अजय प्रजापति, रहटवाडा रोड वार्ड क्र 05 बनखेडी की रितुपण उरहा एवं रहटवाडा रोड नदीपार बनखेडी के देवेन्द्र उरहा को क्रमश: 05-05 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
