अवैध पटाखा भंडारण एवं विक्रय करने पर कार्यवाही 1 लाख रुपए से अधिक की सामग्री जब्त

इटारसी । आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा अवैध रूप से पटाखे एवं विस्फोटक सामग्री का भंडारण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
तत्संबंध में थाना इटारसी को मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार इटारसी में रहवासी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में अवैध रूप से पटाखे एवं विस्फोटक सामग्री का भंडारण करने पर कार्यवाही की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इटारसी पुलिस स्टाफ एवं तहसीलदार (राजस्व) की संयुक्त टीम द्वारा अभिषेक पिता शिवदास सिंह राजपूत, निवासी इटारसी के घर पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान 1,03,435 रुपए मूल्य की भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री एवं पटाखे जब्त किए गए।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 824/25 धारा 288 BNS एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन एवं एस. डी. ओ. पी वीरेन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में की गई।
कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रवीण यादव, प्र.आर. उपेंद्र दुबे, आर. महेन्द्र, अंकित, राजकुमार, संदीप, राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।