वार्षिक निरीक्षण रोस्टर के अनुसार सभी कलेक्टर्स एवं सीईओ निरीक्षण करना सुनिश्चित करें – कमिश्‍नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी

नर्मदापुरम । सभी कलेक्टर्स एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर ने वार्षिक निरीक्षण रोस्टर बना लिया है। अब सभी अधिकारी इस बनाए गए वार्षिक निरीक्षण रोस्टर के अनुसार ही निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। सभी निरीक्षण बारिकी से और समय लेते हुए करें। जल्दी बाजी में कोई भी निरीक्षण ना किया जाए और निरीक्षण के दौरान कोई भी पैनिक क्रिएट न किया जाए। सभी निरीक्षण विस्तार से किए जाएं। उक्त निर्देश नर्मदापुरम संभाग कमिशनर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नर्मदापुरम संभाग के हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर्स एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए।

कमिश्‍नर श्री तिवारी ने 30 मार्च से प्रारंभ हुए जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की अब तक इस अभियान के अंतर्गत उस गति से कार्य नहीं किया गया है जिस गति से कार्य होना चाहिए था। उन्होंने नीचे के अमले को और अधिक सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि सभी जल संरचनाओं के जीणोद्धार और पुनर्जीवन के लिए विशेष तौर पर कार्य योजना बनाई जाए और उस कार्य योजना को अमली जामा पहनाया जाए। सभी कार्य शत् प्रतिशत पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जल गंगा संवर्धन अभियान को प्राथमिकता से ले क्योंकि स्वयं मुख्यमंत्री जी ने इस अभियान में सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने संपर्कता सर्वे मोबाइल ऐप के द्वारा जिले में संपर्कता विहीन बसाहटो के चिन्हांकन एवं भौतिक सत्यापन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कमिशनर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की हरदा, बैतूल एवं नर्मदा पुरम जिले में सर्वे का कार्य शत् प्रतिशत पूरा कर लिया जाए। वर्तमान में नर्मदा पुर में 98% हरदा में 81% एवं बैतूल में 98% सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए की सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर जनपद पंचायत की 5 से 10 सर्वे के सैंपल लेकर उसे मौके पर जाकर चेक करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सर्वे में पूरी पारदर्शिता रहे। सभी डाटा का एकत्रीकरण रहे। कोई भी चीज ना छूटे। इसके लिए क्रॉस चेकिंग भी अनिवार्य रूप से की जाए। सभी सीईओ मौके पर जाकर भी वस्तु स्थिति से अवगत हो। कमिश्नर ने कहा कि तकनीकी कर्मियों के कारण जो सर्व छूट गए हैं उसे भी दो दिन में शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त होने वाले पत्रों को स्वयं सीईओ मार्क करें, इससे कई फीडबैक प्राप्त हो जाते हैं। कमिश्‍नर ने कहा कि संपर्कता सर्वे मोबाइल एप बड़ा प्रोजेक्ट है इससे हमारी एक बड़ी आबादी कनेक्ट हो पाएगी।

कमिशनर श्री तिवारी ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में संभाग के तीनों जिलों द्वारा बेहतर कार्य करने पर संतोष व्यक्त किया और सभी जिलो की सराहना की। कमिशनर ने लोक सेवा गारंटी के सभी प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण होने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। कमिशनर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की स्वामित्व योजना में महिला एवं पुरुष दोनों का नाम दर्ज किया जाए। अभी कुछ जगह पर सिर्फ पुरुषों का नाम ही दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि चेक करके इसे सुधारा जाए। उन्होंने कई तहसीलों में बिना बंदोबस्त एवं चकबंदी के नक्शे बनाने एवं उसकी रजिस्ट्री करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इन सब स्थितियों को प्राथमिकता से सुधारा जाए। कमिशनर ने निर्देश दिए कि कई राजस्व प्रकरण रीडर की आईडी पर पेंडिंग रहते हैं। ऐसे प्रकरणों को रीडर प्राथमिकता से आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि पटवारी स्वयं प्रेरित होकर रिपोर्ट देते हैं तहसीलदार उस रिपोर्ट को एसडीएम तक पहुंचा देते हैं। ऐसी रिपोर्ट आरसीएम पोर्टल पर भी दर्ज होनी चाहिए।

कमिशनर ने राजस्व संग्रहण की समीक्षा की और निर्देश दिए की ई ऑफिस सिस्टम के माध्यम से तीनों जिलों कार्य करें। नर्मदा पुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि ई ऑफिस सिस्टम के तहत सभी कार्य किये जा रहे हैं। नर्मदा पुरम में 256 फाइलों का मूवमेंट ई ऑफिस सिस्टम के माध्यम से किया गया है।

कमिश्‍नर ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा की तथा आगामी ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कमिशनर श्री तिवारी ने चना एवं गेहूं उपार्जन से संबंधित अद्यतन जानकारी ली एवं निर्देश दिए की शासन के निर्देशानुसार किसानों को गेहूं उपार्जन का भुगतान सात दिवस में हो जाना चाहिए। तीनों जिलों के कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि तीनों जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र खुल रही है और उसे पोषण ट्रैकर ऐप में दर्ज भी किया जा रहा है। कमिशनर ने निर्देश दिए की सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और अधिक सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होंने गत दिवस अपर मुख्य सचिव के द्वारा दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई कर पालन प्रतिवेदन भिजवाने के निर्देश दिए।

कमिशनर श्री तिवारी ने आगामी धार्मिक पर्व एवं त्योहार के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अप्रैल माह में सार्वजनिक अवकाशों के चलते सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह आवश्यकता पड़ने पर ही अधिकारी एवं कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत करें। उन्होंने अवकाश के दिनों में भी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्रोतों के जीर्णोद्धार के कार्य करने के निर्देश दिए। कमिशनर ने बताया कि सार्वजनिक अवकाशों में भी जल गंगा संवर्धन अभियान निरंतर चलता रहेगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदा पुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, ऑनलाइन तथा उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर, संयुक्त संचालक महिला व बाल विकास श्री एच के शर्मा तथा जिला खाद्य नियंत्रण अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ऑफलाइन उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *