सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा 115वें स्थापना दिवस पर मंगलवार सुबह ‘वॉकथॉन’ का आयोजन किया गया।
नर्मदापुरम। देश की पहली स्वदेशी बैंक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा 115वें स्थापना दिवस पर शहर में मंगलवार सुबह ‘वॉकथॉन’ का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा ने बताया कि वॉकथॉन का मुख्य उद्देश्य खेल, स्वस्थ जीवनशैली, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय एकता जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर जन जागरूकता बढ़ाना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तैराकी संघ प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा, एसडीओपी जितेंद्र पाठक सहित बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा, लीड बैंक मैनेजर आरडी बघेला ने नर्मदा महाविद्यालय गेट पर ‘वॉकथॉन’ का फीटा काटकर शुभारंभ किया।
इसके बाद अतिथियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ‘वॉकथॉन’ नर्मदा महाविद्यालय से शुरू होकर, सतरस्ते, इंदिरा चौक, इतवारा बाजार से एसएनजी स्कूल होते हुए वापस नर्मदा महाविद्यालय पर खत्म हुई। जिसमें शहर के आम लोगों ने भी फिटनेस और खेल के प्रति जागरूक होने के लिए भाग लिया, जिससे शहर में एक स्वस्थ और सक्रिय माहौल बना।
इस दौरान सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय और शाखाओं के बैंक कर्मियों का स्टाफ मौजूद रहा। रैली का शुभारंभ करते हुए तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ‘खेलो इंडिया’ नीति शुरू की है। खेल से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास होता है बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना में वृद्धि होती है। उन्होंने सेंट्रल बैंक को लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी। वहीं एसडीओपी जितेंद्र पाठक ने कहा कि नागरिकों को स्वास्थ्य और खेलों के प्रति जागरूक करने के साथ महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश भी वाकथान के माध्यम से गया है। ऐसे आयोजन लोगों को शारीरिक रूप से सक्रिय बनाने और सामाजिक मुद्दों पर उन्हें जागरूक करने के लिए प्रेरित करते हैं।

