केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खण्ड-अ में जिला चिकत्सालय नर्मदापुरम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल एवं जेल मुख्यालय म.प्र. भोपाल के आदेश के अनुपालन में प्रतिमाह के तृतीय सप्ताह में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे अनुकम में आज शुक्रवार को केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम के खण्ड-अ में निरूद्ध बदियो हेतू जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम गन कक्ष द्वारा एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम मन कक्ष से सुश्री नाजिया सिद्धिकी (क्लीनिकल सॉयक्लोजिस्ट) श्रीमति निधि पटवा नर्सिग ऑफिसर द्वारा परिरूद्ध 30 पुरूष बंदी एवं 16 महिला बंदी कुल 46 बंदियों की स्क्रीनिंग की गई एवं परामर्श दिया गया।
आयोजित शिविर के दौरान संतोष सिंह सोलंकी जेल अधीक्षक, प्रहलाद सिंह बरकडे उप अधीक्षक हितेश बंडिया अष्टकोण अधिकारी, डॉ. विपिद अहिरवार जेल चिकित्सक, श्रीमति इंदुराज साह (मेलर्नस) एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहे। शिविर कार्यक्रम संचालन के लिये सुश्री नाजिया सिद्धिकी (क्लीनिकल सॉयक्लोजिस्ट) जिला चिकित्सालय मन कक्ष नर्मदापुरम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।